Molulife 200 Capsule एक Antiviral दवा है। यह RNA वायरस के Replication (नकल) को रोकता है। इस दवा को SARS-Covod 19 से ग्रसित मरीज़ को ठीक करने के लिए दिया जाता है।
Molulife capsule में Molnupiravir ड्रग होता है। Molnupiravir एक कृत्रिम Nucleoside का Prodrug होता है जो N 4- Hydroxycytidine का डेरिवेटिव होता है। यह एक Anti viral होता है जो RNA के रिप्लिकेशन को रोक देता है।
Composition- Molnupiravir 200mg
Manufactured by- Mankind Pharma
Marketed by- Mankind Pharma
Price- ₹ 35/- Tablet
Use and benefits of Molulife 200 Capsule-
Table of Contents
इस दवा को मुख्य रूप से Mild-to-moderate कोरोना वायरस बीमारी में करते हैं। जब कोई मरीज़ SARS- CoV -19 का टेस्ट कराता है और रिज़ल्ट पॉजिटिव आता है तो उस दशा में इस दवा को 2 सप्ताह के लिए दिया जाता है।
Side effects-
सामान्यतः इस दवा के साइड इफेक्ट्स नहीं है। लेकिन Phase 3 में कुछ साइड इफेक्ट्स दिख जाते हैं –
डायरिया
जी मचलाना
चक्कर आना
Contraindications-
Pregnacy (गर्भावस्था)-
यदि कोई महिला प्रेगनेंट हैं और covid पॉजिटिव है तो उसे यह दवा नहीं देना है। अभी तक इस दवा के कोई इससे संबंधित स्टडी उपलब्ध नहीं है कि यह दवा कितनी सुरक्षित है। इस दवा को देने से जच्चा बच्चा दोनों को खतरा हो सकता है।
जानवरों पर किए गए अध्ययन के मुताबिक़ यह दवा जच्चा को नुकसान कर सकती है।
Breast feeding (स्तनपान)-
स्तनपान कराने के दौरान भी इस दवा को नहीं दिया जाना चाहिए। क्यों कि दूध के ज़रिए यह नवजात शिशु के शरीर में चला जायेगा और शिशु के लिए नुकसानदायक हो जायेगा।
Under 18 (18 साल से कम)-
18 साल से कम के व्यक्ति को नहीं देना है। यह दवा हड्डी और कार्टिलेज के ग्रोथ को रोक सकता है। इसीलिए हमेशा 18 साल से अधिक के उम्र के लोगों को यह दवा दी जानी चाहिए।
Systavit CZ tablet: Corona में इसके फायदे
Dose of Molulife 200 Capsule-
इसकी डोज 24 घंटे में 1600 mg तक दिया जाता है। यानी, Corona मरीज को एक पूरे दिन में 4 कैप्सूल सुबह और 4 कैप्सूल शाम में 5 दिन के लिए देना होता है।
Dosage of Molulife 200 capsule-
Missed dose (डोज छूट जाने की स्थिति में)-
हमेशा दवा को समय से लें। यदि किसी कारणवश आप दवा को लेना भूल गए हैं तो जैसे ही याद आए तुरंत लें। यदि दूसरे डोज का समय हो गया है तो अपने शेड्यूल के अनुसार डोज को लें। कभी भी दो डोज एक साथ न लें। अन्यथा इसका साइड इफेक्ट्स हो जायेगा।
Over dose (अधिक डोज लेने की स्थिति में)-
यदि आप गलती से इसकी अधिक डोज ले लिए हैं तो आप अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
यह भी पढ़े: Corona virus क्या है?
Molulife Capsule कैसे काम करता है?-
इसमें Molnupiravir ड्रग होता है जो कि एक Anti viral ड्रग होता है।
यह covid 19 वायरस के रिप्रोडक्शन को रोक देता है। Covid 19 वायरस में पाया जाने वाला RNA वायरस अपनी Replication (नकल) ही नहीं बना पाता है। जिसके कारण वायरस की ग्रोथ रुक जाती है और मरीज़ ठीक होता है।
Molulife 200 capsule को कैसे रखते हैं?-
• हमेशा बच्चों और जानवरों से दूर रखना चाहिए।
• हमेशा रूम के तापमान (25°C) पर रखना चाहिए।
• नमी और धूप से बचाकर रखना चाहिए।
• हमेशा सूखे और ठंडे जगह पर रखें।
Q & A-
सवाल- क्या इस दवा को प्रेगनेंट महिला ले सकती है?
जवाब – नहीं, इस दवा को प्रेगनेंट महिला नहीं ले सकती है। इसके लेने से जच्चा और बच्चा दोनों को नुकसान हो सकता है।
सवाल – क्या इस दवा को स्तनपान कराने वाली महिला ले सकती है?
जवाब – नहीं, इस दवा को स्तनपान कराने वाली महिला नहीं ले सकती है। इस दवा को लेने से शिशु को परेशानी हो सकती है।
सवाल – इस दवा को कितने दिनों तक लिया जा सकता है?
जवाब – Covid 19 से ग्रसित मरीज़ इस दवा को 5 दिन तक ले सकता है।
सवाल – इस दवा की एक दिन में कितने मिलीग्राम की डोज है?
जवाब – इस दवा की डोज एक दिन में 1600mg है।
सवाल – क्या इस दवा को 18 साल से कम के मरीज़ ले सकते हैं?
जवाब – नहीं, इस दवा को 18 साल से कम के मरीज़ नहीं ले सकते हैं। इसको लेने से हड्डी और कार्टिलेज के विकास में परेशानी हो सकती है।
Note- यह एक Informational Blog है। इस दवा को लेने से पहले आप अपने डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करें।