Luliconazole 1% एक Zole category की दवा है। यह फंगस को खत्म करने के लिए इस्तेमाल होता है। जैसे,- Tinea pedis, Tinea cruris (groin area), Tinea mannum, Onichomychosis, ring worm, आदि। इस दवा को बच्चों में इस्तेमाल नहीं करते हैं जब तक कि आपके चिकित्सक द्वारा दिया न बोला जाए।

Nature- Topical anti fungal, Azole antifungal
Composition- Luliconazole 1%
Chemical class- Azole derivatives
Schedule- H
Use of Luliconazole 1% (उपयोग)-
Table of Contents
1- Tinea cruris (Groin area)-
यदि शरीर में यह संक्रमण Groin area, jock itch, buttock पर खुजली, जांघ पर खुजली आदि जगह पर होती है तो उसे Tinea cruris कहते हैं।
Luliconazole 1% को 14 दिन के लिए दिन में एक बार संक्रमण वाली जगह पर लगाते हैं।
2- Tinea pedis-
यह संक्रमण पैरो में होता है। यह Athelet’s feet के नाम से भी जाना जाता है।
इस दवा को 28 से 42 दिन के लिए दिन में एक बार लगाते हैं। प्रभावित जगह से 1 वर्ग इंच तक फैलाकर लगाएं। जिससे संक्रमण फैलने का चांस खत्म हो जाए।
3- Tinea corporis-
इस संक्रमण को रिंग वॉर्म भी कहते हैं। यह पूरे शरीर पर चकते के रूप में फैला होता है।
इस इंफेक्शन में 14 से 21 दिन के लिए दिन में एक बार लगाते हैं।
4- Tinea mannum–
इस तरह का संक्रमण हथेली के ऊपर वाले हिस्से पर होता है। इसमें यह दवा 14 दिनों के लिए दिन में एक बार लगाते हैं।
5- Pityriasis versicular (सेहुवा)-
इस प्रकार के संक्रमण में पूरे शरीर के त्वचा पर सफेद सफेद धब्बे हो जाते हैं।
इसमें Luliconazole 1% को 7 दिन के लिए दिन में एक बार लगाते हैं।
6- Cutaneous candidiasis-
यह एक प्रकार के Candida fungus के द्वारा, शरीर के त्वचा और नाखून पर संक्रमण होता है।
यदि त्वचा पर अधिक समय तक नमी रहता है तो उस स्थिति में यह संक्रमण हो जाता है।
इस प्रकार के इंफेक्शन में 14 दिन के लिए दिन में एक बार लगाते हैं।
Itraconazole 100mg use in हिंदी
Side effects of Luliconazole 1% (दुष्प्रभाव)-
कुछ दुष्प्रभाव निम्न होते हैं-
1- जलन होना
2- चुभन होना
3- त्वचा पर लालिमा होना
4- खुजली होना
5- त्वचा का सुखना
6- त्वचा का छिल जाना
7- त्वचा पर फफोले पड़ना
8- अतिसंवेदशीलता
Brands of Luliconazole 1%-
यह दवा बाज़ार में तीन फॉर्मूलेशन में उपलब्ध है।- Lotion, Cream और Spray । कुछ ब्रांड्स निम्न हैं-
• L sys (Systopic Lab)
• Luliderm (Aristo pharmaceutical Pvt ltd)
• Luliford (LeeFord Healthcare)
• Lulimac (MacLeod’s pharmaceuticals)
• Lulibrut ( Mankind pharma)
• Lulibull (Indiabull pharmaceutical)
• Luly (Brinton pharma)
• Lulican (Glenmark pharmaceutical)
• Luliza (Anhox pharmaceutical Pvt ltd)
• Luligee (Glenmark pharmaceutical)
• Lulibet (Intas Pharma)
• Licozac (Ajanta pharma)
• Lulifin (Ranbaxy)
• Lulirx (Cadila pharmaceutical)
Luliconazole 1% कैसे काम करता है (Mechanism)-
यह Lanosterol demethylase enzyme को रोक देता है। Lanosterol demethylase enzyme के द्वारा Ergosterol का निर्माण होता है जो कि यह Fungus के Cell membrane का सबसे महत्वपूर्ण Component होता है।
जब Ergosterol का निर्माण रुक जाता है तो उस स्थिति में Fungus के cell membrane का बनना भी रुक जाता है और fungus का ग्रोथ भी रुक जाता है। जिसके कारण फंगल इंफेक्शन ख़तम हो जाता है।
Luliconazole 1% को कैसे इस्तेमाल करें (How to use)-
1- इस दवा को हमेशा टॉपिकल ही इस्तेमाल करते हैं।
2- कभी भी इसको मुंह के रास्ते नहीं लेते हैं।
3- संक्रमित जगह पर दिन भर में एक बार ही लगाते हैं।
4- जहां पर संक्रमण हुआ है उसके 1 वर्ग इंच की दूरी तक लगाते हैं।
5- कभी भी दवा लगाने के बाद संक्रमित जगह को न ढके।
6- हमेशा अपने चिकित्सक द्वारा दिए गए नुक्से के अनुसार ही उपयोग करें।
Luliconazole 1% को कैसे रखें? (How to storage)-
• इसे हमेशा टाईट कंटेनर में रखना चाहिए।
• इसको रूम के तापमान (20°C से 25°C) पर रखना चाहिए।
• बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
• गरम जगह पर कभी न रखें।
• डायरेक्ट धूप में कभी नहीं रखना चाहिए।
Interactions with drugs (दवाओ के साथ प्रतिक्रिया)-
जब भी इस दवा को आप इस्तेमाल करें हमेशा अपने चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ही करें। यदि आप किसी भी तरह की दवा लेे रहे हैं तो आप उसके बारे में अपने चिकित्सक से जरूर बताएं। क्यों कि इस दवा का कुछ दवाओं के साथ प्रतिक्रिया होती है, जैसे-
• Stozen
• Sulpigold
• Amisulide
• Arifril
• Biozol
• Elrip
• Karzine
• Ostil
• Prom
• Pencil
सावधानियां (Precautions)-
इस को इस्तेमाल करने से पहले कुछ लोगो के लिए सावधानिया बरतनी पड़ती है।
1- गर्भवती महिला में-
Luliconazole 1% को कभी भी गर्भावस्था में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जब तक कि बहुत जरूरी ना हो।
इसको लेने से पहले आप अपने चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ही लें।
2- स्तनपान के दौरान-
स्तनपान के दौरान इस दवा को कभी भी इस्तेमाल न करें। जब कभी भी इस दवा को इस्तेमाल करना हो तो अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें।
स्तनपान के दौरान लगाने के बाद यह ध्यान देना चाहिए कि यह दवा बच्चे के संपर्क में न आए।
3- बच्चों में–
बच्चों में इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हमेशा 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को ली इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
4- कभी भी डायरेक्ट आंखो पर न लगाए। इस स्थिति में गंभीर दुष्परिणाम हो सकता है। यदि गलती से लग गया है तो तुरंत पानी से धो लें। उसके बाद तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
5- यदि आपको इस दवा को लगाने के बाद जलन या अतिसंवेदशीलता हो रही हो तो इसको न लगाए। इस स्थिति में आप अपने चिकित्सक से जरूर सलाह लें।
6- कभी भी इसके डोज को अचानक से बंद न करें। यदि आप इसके डोज को बंद करते हैं तो उस स्थिति में संक्रमण के दुबारा होने के चांस बढ़ जाते हैं। हमेशा अपने चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ही बंद करें।
Dosage of Luliconazole 1%-
Missed Dose (डोज छूट जाने की स्थिति में)-
यदि गलती से इसकी डोज छूट जाए तो जैसे ही याद आए तुरंत इस्तेमाल करें। यदि अगले डोज का समय हो गया है तो उस स्थिति में अपने शड्यूल के अनुसार इस्तेमाल करें। कभी भी छूटे हुए डोज की भरपाई करने के लिए दो डोज एक साथ न लें। अन्यथा इस स्थिति में दुष्प्रभाव हो सकता है।
Over dose (अधिक डोज लेने की स्थिति में)-
सामान्यतः अधिक डोज लेने की स्थिति में किसी भी तरह का दुष्प्रभाव नहीं होता है। लेकिन यदि किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो आप तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
Luliconazole 1% को इस्तेमाल करने से संबंधित कुछ जरूरी सवाल (Q & A)-
1- क्या इस दवा को गर्भावस्था में इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
जवाब- इसको गर्भावस्था में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अभी तक इससे संबंधित सेफ्टी प्रोफ़ाइल उपलब्ध नहीं है। हमेशा अपने चिकित्सक से सलाह लेकर ही इस्तेमाल करें।
2- क्यायह दवा Fungicidal है या Fungistatic।
जवाब- यह एक प्रकार का Fungicidal होता है। यह fungus के ग्रोथ को रोक देता है। यह Fungus के Cell membrane को नष्ट कर देता है।
3- इसको कैसे इस्तेमाल करते हैं?
जवाब- हमेशा टॉपिकल ही इस्तेमाल करना चाहिए। कभी भी मुंह के रास्ते न लें।
4- क्या इसके डोज को अचानक से बंद कर सकते हैं?
जवाब- नहीं, कभी भी इसके डोज को अचानक से न बंद करें। इस स्थिति में संक्रमण के दुबारा होने के चांस बढ़ जाता है।
Note- यह एक Informational blog है। इस दवा को हमेशा अपने चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ही उपयोग करें।